How to overcome quickly in depression: Fight with depression with easy way

 


जीवन_सिर्फ_सुख_का_नाम_नहीं


जीवन को निखारने में जितना योगदान असफलताओं और कठिनाइयों का है उतना सफलताओं का नहीं। तारे जब तक गुरुत्वाकर्षण के तनाव में बंधे होते है वे नहीं टूटते है; तनाव की शिथिलता में वे टूट जाते हैं। धनुष की प्रत्यंचा का तनाव ही बाण का प्रक्षेपण करता है। खेत में खड़ी फसल को परिपक्वता कठोर धूप में मिलती है। कील में ताकत दीवार में धसनें के कष्ट से आती है। इंसान में आदमियत  दुनियां से तिरस्कार और अपमान पाकर आती है। त्रिभुज का आधार धरातल पर बोझ का कष्ट सहता हुआ भी शीर्ष से हर मायने में बड़ा होता है। प्रकृति ने शरीर पर करोड़ों रंध्र प्रयोजनपूर्वक पसीने के लिए बनाएं हैं उनमें प्रवाहशीलता सिर्फ परिश्रम से ही संभव है। वाद्ययन्त्र के तारों में कसावट नहीं हो तो उनसे मधुर स्वर नहीं निकल सकते। तने से कटी शुष्क लकड़ी में अग्नि प्रकट करने की क्षमता बढ़ जाती है। गाड़ी को गन्तव्य तक पहुंचाने में ब्रेक का योगदान एक्सेलेरेटर से ज्यादा होता है। पतझड़ और बहार प्रकृति का अभिन्न हिस्सा है उसी तरह जीवन में गिरना, असफल होना सफल होने की राह में घटने वाली सामान्य घटनाएं हैं।


#कैसे_उबरें_असफलताओं_से?


मांसपेशियों की मजबूती से ज्यादा इच्छा शक्ति की मजबूती इंसान को सफल बनाती है। जीवन में आने वाली मुसीबतों से निपटने के लिए आपके इरादों का कद मुसीबतों से थोड़ा बड़ा होना चाहिए।


जीवन के सारे लक्ष्य बीज की तरह होते है। उनको नजरों के सामने रख देने मात्र से वे वृक्ष नहीं बनेंगे। वह बीज आपकी बुद्धिरूपी उर्वरकों, पसीने रूपी पानी, तीव्रइच्छा रूपी धूप, अनुभव रूपी मिट्टी और दूरगामी सोच रूपी सुरक्षा से एक दिन पेड़ बनता है।


अतः जरूरी है कि...


▪️अपने सुख दुःख की तुलना दूसरों से नहीं करें।


▪️असफलताओं को सिर्फ एक घटना समझें जो अनुभव को समृद्ध करने के लिए जरूरी थी।


▪️शत प्रतिशत समर्पण से किये गए प्रयासों के लिए खुद को पीठ पर एक थपकी दें तथा आधे-अधूरे प्रयासों को भविष्य में नहीं दोहराएं।


▪️हर जगह सफल ही सफल हो रहे हैं तो रुकें और सोचें; आपने बहुत छोटा और आसान लक्ष्य बनाया है।


▪️परिश्रम और बुद्धि का जबरदस्त तालमेल बैठाएं।


▪️चित्त को इस प्रकार नियंत्रण में लाएं कि जीवन में आलस्य नाम के तत्व को आप लगभग भूल ही जाएं।


▪️नई योजना बनाने से पहले व्यवस्थित अनुसंधान करें।


▪️मन को भटकाने वाले सभी षड्यंत्रों से चतुराईपूर्वक यु टर्न लें।


आधुनिक प्रतिस्पर्धा की दौड़ में हर व्यक्ति सफलता की तलाश में हैं लेकिन याद रखना चाहिए कि बड़ी सफलता का कोई भी रास्ता निष्कण्टक नहीं होता।



Post a Comment

0 Comments